


बीकानेर। घर में घुसकर छेड़छाड़ व दुष्कर्म करने के प्रयास के आरोप में नयाशहर पुलिस थाना में एक नामजद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर रहे एएसआई देवेन्द्र ने बताया कि इस आशय की रिपोर्ट पीडि़ता ने थाने में दी है। आरोपी ओमप्रकाश है। जो कि देशनोक के कड़ेला बास का वाशिंदा है। रिपोर्ट में पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि आरोपी उसको लगातार तंग व परेशान कर रह है। आरोप यह भी है कि आरोपी ने उसके घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ की तथा दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।