


बीकानेर। समाजसेवी व खत्री पंजाबी अहमदपुर पंचायत, गीता मंदिर कमला कॉलोनी बीकानेर के अध्यक्ष हरभगवान अनेजा (पेन्टर) पुत्र बोथाराम अनेजा का शनिवार को निधन हो गया है। जिनकी अंत्येष्टि रविवार को पूरे रीति-रिवाज के साथ की गई। उनकी अंत्येष्टि में समाज के गणमान्य लोगों व संस्था के पदाधिकारियों ने भाग लिया। गौरतलब है कि हरभागवान का समाज के विकास व संस्था की गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता रही है।