


बीकानेर। बीकानेर के लूणकरनसर थाना क्षेत्र स्थित एक सरकारी स्कूल में चोरों ने धावा बोलते हुए स्कूल में मिड-डे-मील के तहत रखा अनाज चुरा ले गए। जहां गेहूं व चावल 50-50 किलोग्राम के बैग में थे। मामला उच्छंगदेसर स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल का है। प्रींसिपल शोभा सुथार ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि 21 जनवरी तक सारा सामान पड़ा था, लेकिन इसके बाद से यह सामान नहीं मिल रहा है। जिस कमरे में सामान रखा था, वहां से गेहूं की तीन बोरी और चावल की चार बोरी गायब है। 150 किलो गेहूं और 200 किलो चावल 21 जनवरी के बाद से चोरी हुआ है।