


बीकानेर। मंदिर में प्रवेश करने से रोके जाने पर एक पुजारी परिवार के खिलाफ पीडि़त महिला ने आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के मुताबिक महिला मेडिकल कॉलेज के पीछे स्थित शनिदेव मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए गई थी। जहां पुजारी किशन ने उसको इशारे से मन्दिर में प्रवेश करने से रोका। आरोप है कि पुजारी किशन, उसकी पत्नी रूबी व कैलाश ने उसको जातिसूचक गालियां निकाली और धक्का दिया। जिससे उसकी स्त्री लज्जा भंग हुई।