


बीकानेर। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले के जैतसर में सड़क हादसे में एक मां बेटे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 11 जीबी में रहने वाले हरमीत सिंह और मां जोगेंद्र कौर बुधवार को सत्संग सुनने के लिए बाइक पर निकले थे। नौ जीबी डेरे के गेट पर पहुंचने के दौरान सामने से आ रही कार की बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में बेटे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि मां की अस्पताल लेकर गए। जहां दम तोड़ दिया। इस आशय का मामला मृतक के भाई मलकीत सिंह पुत्र दीदार सिंह ने थाने में दर्ज करवाया है।