


बीकानेर। रविवार अल सुबह दो ट्रेलर आपस में भिड़ गए। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रेलरों में आग लग गई। इन दोनों ट्रेलरों में सवार लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। यह हादसा लालगढ़ जाटान से आगे बनवाली रोड पर हुआ। बताया जा रहा है कि यह हादसा सवेरे तीन बजे हुआ। एक मिट्टी से भरा था जबकि दूसरा ट्रेलर खाली था। मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर श्रीगंगागनर और सादुलशहर से फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां पहुंची। फायर ब्रिगेड ने करीब तीन से चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। समाचार लिखे जाने तक इन दोनों ट्रेलरों के चालक व खलासी मौके से फरार थे।