कोलायत और बज्जू पर रहे जिला कलक्टर, कोलायत सीएचसी की व्यवस्थाओं पर जताया असंतोष

Spread the love

बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल मंगलवार को कोलायत व बज्जू क्षेत्र के सघन दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न सरकारी कार्यालयों और विकास कार्यों का निरीक्षण किया। ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई भी की।
जिला कलक्टर ने सबसे पहले कोलायत के उपखंड अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न पत्रावलियों का अवलोकन किया तथा कार्मिकों को गंभीरतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए।
जिला कलक्टर ने कोलायत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। यहां आउटडोर व इंडोर की स्थिति, लेबर रूम, जनाना व मर्दाना वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, कोविड-19 सेंटर, दवा वितरण केंद्र आदि का अवलोकन किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड सेंपलिंग, रिपोर्ट व वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी ली और सभी पात्र लोगों के वैक्सीनेशन के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली और निर्देश दिए कि आमजन का उपचार राज्य सरकार द्वारा चलाई गई स्वास्थ्य योजनाओं के तहत किया जाए। यहां अस्पताल में भर्ती मरीजों से इलाज की व्यवस्था के संबंध में फीडबैक लेते हुए जानकारी ली कि उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवाइयां और इलाज सुगमता से प्राप्त हो रहा है या नहीं। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में सफाई व्यवस्था पर असंतोष जताया और इसमें सुधार करने के निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्र में झोला छाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया।
दवा वितरण केन्द्र के निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों द्वारा लिखी गई कुछ दवाईयां मरीजों को नहीं दिया जाना पाए जाने को उन्होंने गंभीरता से लिया तथा ब्लॉक सीएमएचओ को इसकी जांच करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। यहां लेबर रूम में वार्मर सही ढंग से क्रियाशील नहीं पाए जाने को भी गंभीरता से लिया।
जिला कलक्टर ने कोलायत स्थित कपिल मुनि मंदिर में दर्शन किए और जिले में शांति और खुशहाली की कामना की। कपिल सरोवर में अब तक हुए कार्यों के बारे में जाना और विकास की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कोलायत मंदिर व कपिल मुनि सरोवर के ऐतिहासिक महत्त्व के बारे में जाना। जिला कलक्टर ने मढ़ ग्राम पंचायत के निर्माणाधीन पंचायत भवन का निरीक्षण किया व निर्देश दिए कि निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समयबद्ध हो।
*जल जीवन मिशन के तहत समयबद्ध कार्य के दिए निर्देश*
जिला कलक्टर कलाल ने बीठनोक में मनरेगा के तहत प्रगतिरत नाडी खुदाई कार्य का निरीक्षण किया व यहां कार्यरत श्रमिकों से बातचीत की। उनकी मजदूरी और मस्टरोल के बारे में जानकारी प्राप्त की। जल जीवन मिशन के तहत बीठनोक में निर्माणाधीन उच्च जलाशय का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने जलाशय व पाइप लाइन का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उच्च जलाशय निर्माण साइट पर तकनीकी कार्मिक नहीं पाए जाने को भी उन्होंने गंभीरता से लिया और इसकी पुनरावर्ति नहीं करने के निर्देश दिए।
विभिन्न कार्यों का किया अवलोकन
जिला कलक्टर ने बज्जू तेजपुरा में निर्माणाधीन ग्राम पंचायत भवन का अवलोकन किया व निर्देश दिए कि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का पूर्ण
ध्यान रखा जाए। उन्होंने बज्जू तेजपुरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी खीयाराम के निर्माणाधीन आवास का अवलोकन किया व किश्तों की जानकारी ली। यहीं उच्च जलाशय निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया तथा इससे लाभान्वित होने वाली आबादी के बारे में जाना। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित डॉ. भीमराव अंबेडकर छात्रावास का निरीक्षण किया व छात्रावास परिसर में पौधारोपण किया। यहां रसोई घर, स्टोर और कक्षों का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने बज्जू तेजपुरा में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया व विद्यार्थियों की संख्या व स्टाफ के बारे में जानकारी ली। यहां की सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने आईजीएनपी की 860 आरडी नहर का अवलोकन किया तथा जल उपलब्धता की जानकारी ली। वहीं 820 आरडी स्थित प्राथमिक सामुदायिक केंद्र का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। यहां का लेबर रूम नॉर्म्स के अनुरूप नहीं पाए जाने को उन्होंने गंभीरता से लिया और इसमें सुधार करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध करवाने को कहा।
सूरजड़ा में सुनी समस्याएं
जिला कलक्टर ने सूरजड़ा में राजीव गांधी आईटी सेंटर का निरीक्षण किया।ई-मित्र प्लस की कार्यप्रणाली के बारे में जाना। इस दौरान उन्होंने सूरजड़ा में जनसुनवाई की और प्रत्येक पात्र व्यक्ति से सरकार की योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, पालनहार योजना, समाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी। जल जीवन मिशन के बारे में बताया और कहा कि वर्ष 2024 तक प्रत्येक घर में नल युक्त पेयजल कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से बच्चों को पढ़ाने का आह्वान किया तथा कहा कि शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा शैक्षणिक विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा, मनरेगा के अधिशाषी अभियंता धीर सिंह गोदारा सहित दोनों उपखंडों के अधिकारी साथ रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.