मकान बेचने की बात को लेकर बोलचाल हुई तो मकान को लगाई आग!

The miscreants opened fire in this area, panic spread
Spread the love

बीकानेर। मकान को फूंकने का मामला सामने आया है। इसके साथ ही पवनपुरी निवासी जमना प्रजापत पत्नी मांगीलाल ने मकान बेचने की बात को लेकर हुई बोलचाल के आधार पर धनराज मेघवाल पर मकान लगाने का आरोप लगाया है।  परिवादी की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया कि     चंपालाल ज्वैलर्स की गली में उसका मकान है। एक फरवरी की रात को अज्ञात लोगों ने उसके मकान पर पेट्रोल व केरोसिन छिडक़ उसे आग के हवाले कर दिया। इसी को लेकर उसने बताया कि धनराज मेघवाल के साथ दो-तीन पहले मकान बेचने को लेकर बोलचाल हुई थी। उसको शक है कि धनराज मेघवाल ने ही उसके मकान में आग लगाई है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.