बाहर से आने वाले लोगों पर रहेगी विशेष निगरानी

Corona negative report to be shown before entering the border of Rajasthan
Spread the love

बीकानेर। जिले में शुक्रवार को रिपोर्ट हुए 15 में से 14 कोरोना पाॅजिटिव बाहरी क्षेत्रों से आए प्रवासी हैं। रेलवे स्टेशन पर ट्रेसिंग करते हुए इनके सैम्पल लिए गए थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि बाहरी क्षेत्रों से आने वाले सभी लोगों पर नजर रखी जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा सभी चैक पोस्टों को मुस्तैद किया गया है। इसी प्रकार रेलवे स्टेशन पर भी बाहर से आने वाले लोगों के सैम्पल लगातार लिए जा रहे हैं, जिससे कि इनके कारण बीकानेर में संक्रमण की नई चैन नहीं बने और जिले को कोरोना की दूसरी लहर से बचाया जा सके। डाॅ. कश्यप ने बताया कि शुक्रवार को रिपोर्ट हुए सभी कोरोना पाॅजिटिव असिम्टमेटिक हैं तथा इन्हें नियमानुसार होम क्वारेंटाइन किया गया है। शुक्रवार को रिपोर्ट 15 में से 14 पॉजिटिव प्रवासी हैं तथा 1 पॉजिटिव गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल से रिपोर्ट हुआ है। इनके अतिरिक्त चूरू के 2 जने भी पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर आमजन से अधिक सतर्कता रखने का आह्वान किया है तथा कहा है कि बाहरी क्षेत्रों से आने वाले ऐसे सभी लोगों की जांच जरूर करवाएं, जिनमें किसी प्रकार के लक्षण दिखते हों, जिससे संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के अनेक जिलों में संक्रमण दर बीकानेर से अधिक है। इस कारण हमें घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन यह संक्रमण बढ़े नहीं इसके मद्देनजर प्रत्येक व्यक्ति पूर्ण सतर्कता रखे तथा मास्क लगाए। सोशल डिसटेंसिंग की पालना करें तथा दूसरों को भी समझाएं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीनेशन के प्रति जागरुक होना भी जरूरी है। वर्तमान में जिले में वैक्सीनेशन ने गति पकड़ ली है तथा बुधवार को 17 हजार से अधिक लोगों ने एक दिन में वैक्सीनेशन करवाया। वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में और अधिक गति लाई जाएगी तथा कोई भी पात्र इससे वंचित नहीं रहे, ऐसी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा स्थिति की नियमित समीक्षा की जा रही है तथा सभी आवश्यक प्रबंधन किए गए हैं। इन सभी के बावजूद आमजन द्वारा सावधानी रखी जानी अधिक जरुरी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply