


बीकानेर। खाजूवाला थाना क्षेत्र की स्कूल की एक शिक्षिका ने थाने में उपस्थित होकर सियासर गांव निवासी रोशन सिंह पर आरोप लगाया है कि आरोपी रोशन सिंह ने अनाधिकृत रूप से स्कूल में घुस आया। जब उसको उसने रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसकी लज्जा भंग की। आरोप यह भी है कि आरोपी ने स्कूल में उपस्थिति पंजिका व सरकारी कागजों को फाड़ सरकारी सपंति को नुकसान पहुंचाया तथा राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।