अगले 2 दिन प्रदेश भर में रहेगा धूल भरी आंधियों का दौर

Spread the love
बीकानेर। राजस्थान में कम दवाब का क्षेत्र बनने के कारण अगले दो दिन तक प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 22 और 23 मार्च को कई स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से धूल भरी आंधी, थंडर स्टॉर्म और बारिश का सामना करना पड़ सकता है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। जिसके अनुसार शेखावाटी के सीकर, चूरू व झुंझुनूं जिलों में भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा। इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ का असर भी नजर आएगा। इससे पहले शेखावाटी में रविवार को सुबह से तेज धूप रही और दोपहर में लोग पसीने से तर-बतर रहे। लेकिन, शाम के बाद कुछ जगह हुई बूंदाबांदी के बाद रात को ठंडी हवाओं से मौसम खुशनुमा हो गया। तापमान की बात करें तो अंचल के फतेहपुर में रविवार को न्यूनतम तामपान 15.4 डिग्री और अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री रहा। सीकर में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री, पिलानी में न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री, चूरू में न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री दर्ज किया गया। थंडरस्टॉर्म, आंधी तथा वज्रपात अलर्ट मौसम विभाग जयपुर के निदेशक आरएस शर्मा के अनुसार प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। वायुमंडल के निचले स्तरों में राज्य के आसपास एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इस सिस्टम के असर से राजस्थान में अगले दो दिन थंडरस्टॉर्म गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश, ओलावृष्टि व आंधी का असर रहेगा। तेज हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। विभाग के अनुसार 22 मार्च को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर व कोटा संभाग के जिलों में थंडरस्टॉर्म के साथ अचानक तेज हवाएं वज्रपात व कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसी तरह 23 मार्च को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं थंडरस्टॉर्म होने की संभावना है। इसके बाद 24 मार्च से मौसम शुष्क रहेगा।
Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply