विद्यार्थियों ने किशोर न्याय बोर्ड संप्रेषण गृह का भ्रमण किया

Spread the love

बीकानेर। स्कूल ऑफ लॉ आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी बीकानेर के बी ए तथा बी बी ए एलएलबी के 6th तथा 8th सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने बीकानेर के किशोर न्याय बोर्ड संप्रेषण गृह और बाल कल्याण समिति के कार्यालय का भ्रमण कर इन तीनों संस्थाओं की कार्यप्रणाली गठन और महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की। किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य किरण गौड़ व अरविंद सिंह सेंगर ने विधि विद्यार्थियों को किशोर न्याय बोर्ड की अधिकारिता के बारे में जानकारी दें तथा किशोर न्याय बोर्ड अपने समक्ष आने वाले मामलों का किस तरह से निपटारा करता है कि बारे में सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों प्रकार का ज्ञान विद्यार्थियों को प्रदान किया उन्होंने किशोर न्याय बोर्ड के महत्व को भी सूक्ष्मता से रेखांकित किया।
तत्पश्चात विद्यार्थियों ने बाल संप्रेषण गृह का भ्रमण किया और बाल संप्रेषण गृह में रह रहे किशोरों को मिलने वाली सुविधाओं और अधिकारों की स्थिति की जानकारी भी प्राप्त की संप्रेषण गृह में रह रहे बालकों के लिए कई प्रकार की व्यवस्था की गई है ताकि उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। भ्रमण के अंतिम चरण में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्रीमती किरण सिंह व अन्य 4 सदस्यों ने बाल कल्याण समिति के गठन और समिति द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी समिति के अध्यक्ष ने बताया कि यह समिति बीकानेर स्तर पर बालकों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चला रही है और साथ ही बालकों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए है कई प्रकार से प्रयास कर रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.