सिख, पंजाबी, आरोड़ा, खत्री, मोदी, सिंधी समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर में शुक्रवार को रेलवे ग्राउण्ड में  सिख, पंजाबी,अरोड़ा, खत्री, मोदी, सिंधी समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता का आगज हुआ।  आयोजन कमेटी के मोहित अरोड़ा और अश्वनी नैयर ने बताया कि आज  फेब 11 और ड्रीम लैण्ड  टीम का प्रथम मैच हुआ। जिसमें ड्रीम लैण्ड  टीम ने मैच जीता। इससे पूर्व प्रतियोगिता का विधिवत रूप से शुभारंभ हुआ। इस मौके पर  शुभारंभ मैच में पीएस इन्वेस्टमेंट के प्रमुख, शेयर सलाहकार पीयूष शंगारी, फल सब्जी मंडी, अध्यक्ष अरविंद मिड्डा, रामपुरा व्यापार मंडल, अध्यक्ष दीपक अरोड़ा, पंजाबी महासभा के संरक्षक रवि चावला, युवा समाज सेवी नरेश खत्री (छाबड़ा), पंजाबी महासभा उपाध्यक्ष किशन चावला
युवा समाजसेवी निखिल चावला, वैष्णो धाम अध्यक्ष सुरेश खिवाणी, दर्शना डायनिंग, ओनर शिव वर्मा, समाजसेवी विजय अलानी, समाजसेवी पूनम मोदी, समाजसेवी शिवशंकर मोदी, समाजसेवी सत्यनारायण बजाज गणमान्य लोग अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
आईकॉन एज्युकेशन एवं आयोजन कमेटी के रोहित खत्री एवं योगेश राजवानी ने बताया कि 1 मार्च महाशिवरात्रि के दिन टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। मुख्य अतिथि समाजसेवी रवि चावला और रामपुरा व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक अरोड़ा ने बताया कि विजेता को  31000 नगद और उपविजेता को  15000 नगद का इनाम के साथ ट्रॉफी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.