रेलवे ग्राउंड में क्रिकेट प्रतियोगिता में रोमांचक मैच हुए

Spread the love

बीकानेर। रेलवे ग्राउंड बीकानेर में आज सिख, पंजाबी,अरोड़ा, खत्री, मोदी, सिंधी समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता के 2 Querter Final मैच खेले गए ! आयोजन कमेटी के यशपाल अरोड़ा और गौरव खत्री ने बताया कि आज पहला मैच Ikonic 11 और जस्सूसर 11 का हुआ जिसमें जस्सूसर 11 टीम विजय हुई ! और दूसरा मैच Dream Land और Endurance 11 के बीच हुआ जिसमें Endurance 11 टीम विजय हुई । आज के दोनो Quarter Final मैच में Lotas Diary के प्रमुख – अशोक मोदी, मोबाइल हाउस के प्रमुख – गौरव बरेजा, रेलवे अधिकारी एवं समाजसेवी सुनील शादी, पूर्व पार्षद एवं कांग्रेसी नेता दीपक अरोड़ा, Madan Metal के Owner – जितेंद्र खत्री, मां सती एसोसिएट के प्रमुख – गिरिराज खत्री, युवा समाजसेवी नरेश खत्री (छाबड़ा) वल्लभ गार्डन स्थित ड्रीमलैंड के गजेंद्र पाहुजा आदि गणमान्य लोग अतिथि के रूप में उपस्थित रहे! मुख्य अतिथि एवं समाजसेवी मनोज हंस और राम जी मोदी ने बताया कि समाज कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता को घर बैठकर प्ले स्टोर से डाउनलोड करके क्रिक हीरोज ऐप ( Cricheroes )से भी लाइव देखा जा सकता है। गौरव खत्री एवं प्रशान्त कथूरिया ( जस्सी ) ने बताया कि मैन ऑफ द सीरीज के लिए 5100 की पुरस्कार राशि, स्मृति चिन्ह एवं ट्रॉफी देकर समाज के खिलाड़ी का उत्साहवर्धन किया जाएगा ।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.