


बीकानेर। बीकानेर के रेलवे ग्राउण्ड में सिख, पंजाबी,अरोड़ा, खत्री, मोदी, सिंधी समाज की चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को तीन क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए। आज के मैच के मुख्य अतिथि एवं समाजसेवी नरेश चुग, अरविंद मिड्डा और दीपक अरोड़ा ने बताया कि समाज कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में कैबिनेट मंत्री एवं खाजूवाला विधायक गोविंदराम मेघवाल, शिक्षा मंत्री और बीकानेर पश्चिम विधायक बी डी कल्ला, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन मकसूद अहमद, डीवीपीएस अमरजीत चावला मुख्य अतिथि होंगे।
आयोजन कमेटी के मोहित अरोड़ा और गौरव खत्री ने बताया कि आज पहला मैच गबरू इलेवन और जय महाकाल इलेवन का हुआ। जिसमें जय महाकाल इलेवन टीम विजय हुई। दूसरे मुकाबले में और दूसरा मैच जस्सूसर इलेवन ने एसडीजीएच को हराया। जबकि तीसरा मुकाबला श्री गुरुनानक इलेवन और वॉरियर्स इलेवन के खेला गया। जिसमें वॉरियर्स इलेवन टीम विजय हुई।
अश्विनी नैय्यर एवं किशोर खुबलानी ने बताया कि समाज सेवा में उच्च कार्य करने के लिए राम अरोड़ा, शांतिलाल मोदी, मुरली चुघ (अमरपुरा सरपंच), डॉ शिव अरोड़ा को सम्मानित किया जाएगा।
दूसरी ओर आज खेले गए तीन क्वार्टर मैचों के दौरान लॉटस डेयरी प्रमुख अशोक मोदी, युथ आइकॉन सोनू चड्डा, युथ आइकॉन अमरजीत शर्मा, पूर्व पार्षद एवं कांग्रेसी नेता दीपक अरोड़ा, युवा समाजसेवी नरेश खत्री (छाबड़ा), मां सती एसोसिएट के प्रमुख गिरिराज खत्री, मदन मेटल के ऑर्नर जितेंद्र खत्री, युवा समाजसेवी जितेंद्र गेरा, युवा समाजसेवी नीरज सचदेवा, भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष गिरिराज खत्री (मखेचा), समाजसेवी राजकुमार भाटिया, सफल व्यवसायी सतपाल अरोड़ा, शिव प्लास्टिक के प्रमुख गौरीशंकर भूतड़ा, वल्लभ गार्डन स्थित ड्रीमलैंड के गजेंद्र पाहुजा, युवा समाजसेवी हेमंत खत्री आदि गणमान्य लोग अतिथि के रूप में मौजूद रहे।