


बीकानेर। बीकानेर के रेलवे ग्राउण्ड में चल रही सिख, पंजाबी,अरोड़ा, खत्री, मोदी, सिंधी समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को फाइनल मुकाबला हुआ। इस मैच में एंड्रयूरैंस इलेवन ने वॉरियर्स इलेवन को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। आज के मैच के मुख्य आयोजक पी एस इनवेस्टमेंट के प्रमुख वित्तीय सलाहकार पीयूष शंगारी और पूर्व पार्षद एवं कांग्रेसी नेता दीपक अरोड़ा ने बताया फाइनल मैच में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री एवं खाजूवाला विधायक गोविंदराम मेघवाल, शिक्षा मंत्री और बीकानेर पश्चिम विधायक बी डी कल्ला , बीकानेर नगर निगम की महापौर सुशीला राजपुरोहित, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन मकसूद अहमद, डीवीपीएस अमरजीत चावला, वैष्णो धाम के अध्यक्ष सुरेश खिवाणी थे। रोहित खत्री एवं योगेश राजवानी ने बताया कि समाज सेवा में उच्च कार्य करने के लिए राम अरोड़ा, शांतिलाल मोदी, मुरली चुघ (अमरपुरा सरपंच), डॉ शिव अरोड़ा को सम्मानित किया गया। इसी के साथ अतिथियों ने विजेता व उप विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की।
मोहित अरोड़ा व आयुष खत्री ने बताया कि इस मौके पर अशोक मोदी, शहर जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव विक्की चड्ढा, पूर्व पार्षद एवं कांग्रेसी नेता दीपक अरोड़ा, समाजसेवी एवं यूथ आइकन अश्वनी मिड्डा (सीनू भैया), युथ आइकॉन अमरजीत शर्मा, समाजसेवी सत्यनारायण बजाज, पार्षद शांतिलाल मोदी, श्याम मोदी, युवा समाजसेवी नरेश खत्री (छाबड़ा), अरोड़ा खत्री मोदी समाज के अध्यक्ष रामचंद्र अरोड़ा, व्यवसायी राजकुमार मोदी, समाजसेवी शिव कुमार बजाज, मां सती एसोसिएट के प्रमुख गिरिराज खत्री, जितेंद्र खत्री, अमर सिंह पुरा के सरपंच मुरली चुघ, जितेंद्र गेरा, नीरज सचदेवा, राजकुमार भाटिया, सतपाल अरोड़ा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
मोहित अरोड़ा व आयुष खत्री ने बताया कि इस मौके पर अशोक मोदी, शहर जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव विक्की चड्ढा, पूर्व पार्षद एवं कांग्रेसी नेता दीपक अरोड़ा, समाजसेवी एवं यूथ आइकन अश्वनी मिड्डा (सीनू भैया), युथ आइकॉन अमरजीत शर्मा, समाजसेवी सत्यनारायण बजाज, पार्षद शांतिलाल मोदी, श्याम मोदी, युवा समाजसेवी नरेश खत्री (छाबड़ा), अरोड़ा खत्री मोदी समाज के अध्यक्ष रामचंद्र अरोड़ा, व्यवसायी राजकुमार मोदी, समाजसेवी शिव कुमार बजाज, मां सती एसोसिएट के प्रमुख गिरिराज खत्री, जितेंद्र खत्री, अमर सिंह पुरा के सरपंच मुरली चुघ, जितेंद्र गेरा, नीरज सचदेवा, राजकुमार भाटिया, सतपाल अरोड़ा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।