सुनसान रास्ते पर रोककर जबरन मांगे रुपए, नहीं दिए तो चाबी निकाली

तफ्तीश करने पहुंचे पुलिस मय जाप्ते के साथ मारपीट, कांस्टेबल की वर्दी फाड़ी
Spread the love

बीकानेर। होली के दिन पर रास्ते में रोककर रुपए मांगने और आम लोगों को परेशान करने का सिलसिला आज भी जारी है। शराब के लिए की जाने वाली यह मांग कई बार गरीब पर भारी पड़ जाती है। शुक्र है  कि पुलिस का भय कायम है। सोमवार को बीकानेर के खाजूवाला में बदमाशों ने एक वाहन को जबरन रोककर रुपए की मांग की, इस वाहन में करीब साठ हजार रुपए का दूध था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई  नहीं की होती तो न सिर्फ लड़ाई झगड़ा होता बल्कि दूध भी खराब हो जाता।
हुआं यू कि खाजूवाला के सीमावर्ती गांव-ढाणियों व सरकारी केंद्रों से दूध एकत्रित कर पिकअप गाड़ी खाजूवाला आती हैं। यहां खाजूवाला में एक डेयरी पर दूध तुलवाया जाता हैं। होली के पर्व पर जग्गासर  चौराहा पर कुछ असामाजिक तत्वों ने एक ऐसी मजाक कर दी कि वे पिकअप गाड़ी से चाबी निकालकर चालक से 2 हजार रुपए शराब व होली पार्टी के लिए मांगने लगे। कुछ देर जब रुपये नही दिए तो दूध  के केन गाड़ी से उतारने लगे। जग्गासर चौराहा बज्जू थाना क्षेत्र में आता हैं। बज्जू एसएचओ नरेश निर्वाण को सूचना दी गई। इससे पहले दंतौर एसएचओ चंद्रभान चोटिया को सूचना मिली। दंतौर से जग्गासर चौराहा 15 किमी हैं, जबकि  बज्जू से 85 किमी हैं। लेकिन जैसे ही पुलिस रवाना हुई तो आरोपियों को भनक लग गई। वह गाड़ी के पास चाबी फेंककर भाग गए। अगर थोड़ी लेट हो जाती तो पिकअप गाड़ी में लगभग 60 हजार का दूध  भरा हुआ था

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply