


बीकानेर। श्रीकोलायत पुलिस थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी को गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको कारिडोर बनाकर पीबीएम लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि हाइवे पर दियातरा गांव के निकट तेज गति से आ रही गाड़ी ने याताायात पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी। यातायात प्रभारी प्रदीप चारण ने बताया कि यातायात पुलिस का कांस्टेबल मुकेश हाइवे पर ड्यूटी पर था। उसने तेज गति से आ रही गाड़ी को रूकने का इशारा किया। रूकने की बजाय गाड़ी चालक ने ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल मुकेश को ही टक्कर मार दी। इसकी इत्तिला मिलने के बाद बीकानेर में गाड़ी को पकडऩे के लिए नाकाबंदी की गई है। दूसरी ओर इसकी सूचना मिलने के साथ ही पुलिस अधीक्षक योगेश यादव व यातायात प्रभारी चारण पीबीएम पहुंचकर उसके इलाज से संबंधित जानकारी ले रहे है।