रोमांचक मुकाबले में नोहर ने 3-0 से विजयश्री हासिल की

Spread the love

बीकानेर। स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में खेले जा रहे 28 वां राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन नोहर व भीलवाड़ा के मध्य मैच खेला गया। मैच के शुरूआती दौर में तो भीलवाड़ा के खिलाडिय़ों ने नोहर पर मूव बनाकर हमले बोले। लेकिन जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता गया नोहर ने मैच पर अपनी पकड़ बनानी शुरू कर दी। नोहर के खिलाडिय़ों ने भीलवाड़ा की रक्षा पंक्ति को भेदते हुए एक के बाद एक हमले किये। इस दौरान खेल के 20 वें ही मिनट में नोहर के अल्ताफ टीम के लिये पहला गोल दागकर बढ़त दिलाई। इस बढ़त के साथ नोहर की टीम ने फुर्तिले अंदाज में आक्रमण जारी रखते हुए 34 वें मिनट में फिर हमला बोला और इस दफा हितेश ने बॉल को गोल पोस्ट में डालकर टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया। पहले हॉफ में मात खा चुकी भीलवाड़ा की टीम ने गोल उतारने के भरसक प्रयास भी किये और 50 वें मिनट मेें भीलवाड़ा के कमल सिंह ने जबरदस्त शूट भी मारा। किन्तु नोहर के गोलक ीपर ने उनके प्रयासों पर पानी फेर दिया। इसी बीच जबाबी हमले में 61 वें मिनट में साथी खिलाड़ी से मिले पास से युसुफ ने सटीक प्रहार करते हुए गोल दाग दिया। इस तरह नोहर ने 3-0 की अजेय बढ़त बनाते हुए मैच जीत लिया। सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि मैच ऑफ द प्लेयर भीलवाड़ा के कमल सिंह रहे। वहीं वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में सांवरलाल रंगा का सम्मान किया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका में गोपाल लोहार,लोकेश बुनकर,मनोज रंगा व महावीर शर्मा की रही।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.