


बीकानेर। बीकानेर में एक बार फिर छीना झपटी की वारदातें बढऩे लगी है। मामला कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां बाजार में खरीदारी करने के लिए पहुंचे एक सख्श के हाथ से बदमाश मोबाइल छीनकर फरार हो गए। इस आशय की रिपोर्ट अडमालसर, सरदारशहर निवासी ओमप्रकाश ने अज्ञात के खिलाफ कोटगेट पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक वह 6 मार्च को अपनी भतीजी के बाजार में खरीदारी करने के लिए गया था जहां वह अपने मोबाइल से बात कर रहा था। आरोप है कि मित्तल स्टूडियो के निकट अज्ञात व्यक्ति उसके पीछे से आया और हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया है।