


बीकानेर। संघर्षों व समस्याओं से हार मानकर मौत को गले लगाने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। लगभग हर दिन जिले में कोई ना कोई आत्महत्या कर रहा है। अब पांचू थाना क्षेत्र के कक्कू गांव में 18 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। पांचू थानाधिकारी विकास विश्नोई के अनुसार कक्कू निवासी 18 वर्षीय महेंद्र सिंह पुत्र जीतू सिंह आज सुबह खेजड़ी से लटका मिला। घटनास्थल उसके घर के पास स्थित खेत में ही है। वह देर रात खेत की खेजड़ी से फंदा लटकाकर उसमें झूल गया। सुबह होने पर घटना की जानकारी मिली। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है। बताया जा रहा है कि वह काम भी करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।