बीकानेर में अलग-अलग सडक़ हादसों में 5 जनों की मौत, एक घायल

Tractor-trolley crushed the young man distributing the newspaper, died on the spot
Spread the love

बीकानेर। होली के मौके पर बीकानेर के जामसर, जसरासर, छत्तरगढ़ व श्रीकोलायत पुलिस थानों के अन्तर्गत हुए अलग-अलग सडक़ हादसों में पांच जनों की जान चली गई। बामनवाली के रहने वाले रामलाल ब्राह्मण ने जामसर पुलिस को रिपोर्ट दी है। हादसा 17 मार्च का है। रिपोर्ट के मुताबिक हाइवे पर जगदेववाला गांव के निकट ट्रक ने गफलत व लापरवाही से वाहन को चलाकर उसके भाई की कार को टक्कर मार दी। जिससे उसके भाई रामस्वरूप व कार चालक कन्हैयालाल की मौत हो गई। ये दोनों गज्जेवाला गांव से वापस अपने गांव की ओर लौट रहे थे कि जगदेववाला के निकट ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इससे दोनों जनों घायल हो गए। दोनों दोस्त बताए जाते है। इनको अस्पताल लेकर गये। जहां पहुंचने से पहले ही इन दोनों ने दम तोड़ दिया।
इसी प्रकार से मूंदड़ गांव निवासी भंवरलाल नायक ने बोलेरो गाड़ी के चालक के खिलाफ जसरासर पुलिस को रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि आरोपी बोलेरो गाड़ी चालक ने गफलत व लापरवाही से वाहन चलाते हुए साइड में चल रहे उसके पुत्र को टक्कर मार दी। जिससे उसके पुत्र बाबूलाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथी देवीलाल को पीबीएम चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहां उसका  इलाज चल रहा है।
इसी प्रकार से खारबारा गांव निवासी देवाराम मेघवाल ने छत्तरगढ़ पुलिस को रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक सूरतगढ़ मार्ग पर आरडी 465 के निकट ताराचन्द को टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
इसी प्रकार से सडक़ हादसे का शिकार हुए मृतक के भाई महेन्द्र सिंह ने श्रीकोलायत पुलिस को रिपपोर्ट दी है। आरोप है कि 17 मार्च की शाम को लम्बाणा भाटियान गांव में गाड़ी चालक ने गफलत व लापरवाही से वाहन को चलाते हुए उसके भाई खेत सिंह को टक्कर मार दी।  जिससे उसकी मौत हो गई।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.