


बीकानेर। होली के बाद गर्मी के तेवर सख्त होने लगे हैं। हीट वेव और तेज होती धूप का असर तापमान पर भी साफ दिखने लगा है। प्रदेश के कई शहरों में शुक्रवार का अधिकतम तापमान 42 डिग्री को पार कर गया। वहीं बीकानेर में कल का दिन पिछले तीन साल में मार्च महीने का सबसे गर्म दिन रहा। मौसम विभाग के अनुसार आज से कम तीव्रता का वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा, जिससे हवाओं की दिशा बदलेगी और लू से राहत मिलेगी।