


बीकानेर। नयाशहर पुलिस को दिए गए परिवाद के मुताबिक डॉ योगेश व उसके दोस्त को गंभीर चोटें आई है। डॉ योगेश नापासर सीएचसी में कार्यरत है। शुक्रवार को वह अपने दोस्त के साथ होली खेलने के लिए मोटर साइकिल पर निकला था। जहां वह चाय पीने के लिए रास्ते में एक होटल पर रूके। आरोप है कि वहां पहले से 10-15 लोग मौजूद थे। जिन्होंने शराब पी रखी थी। आरोप है कि इन युवकों से उससे बदतमीजी की तथा पहना नजर चश्मा उतार लिया। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने थाप-मुक्कों से मारपीट करनी शुरू कर दी। बाद में युवकों ने चश्मा देकर उनको रवाना कर दिया। आरोप है कि कुछ देर जाने के बाद भैरूजी मंदिर के पास पहुंचे तो आरोपी मोटर साइकिलों पर आए और इन्होंने उन दोनों पर ईंट व पत्थरों से हमला कर दिया। जिससे इनको गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।