


बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रखरखाव को लेकर रविवार को तीन घंटे विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। बीकेसीईएल कम्पनी के सहायक अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि कल सवेरे 7.30 बजे से 10.30 बजे तक अम्बेडकर कॉलोनी, एक्स-रे गली, मारवाड़ हॉस्पीटल, कोठी नम्बर 38 क्षेत्र, अमरसर कुआं, अम्बेडकर सर्किल, आदर्शन कॉलोनी, सोहन कोठी, डीआरएम कार्यालय, मॉर्डन मार्केट, रेलवे प्लेटफार्म व क्वार्टर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।