रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे ने उठाया यह कदम…

These trains were affected due to the farmers' movement, the Railways took this step
Spread the love

बीकानेर। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए वर्तमान में चल रही स्पेशल यात्री रेलसेवाओं के अतिरिक्त 07 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
1. गाडी संख्या 04823, जोधपुर-रेवाडी प्रतिदिन स्पेशल वाया रतनगढ रेलसेवा दिनांक 10.04.21 से आगामी आदेशों तक जोधपुर से 01.35 बजे रवाना होकर 14.45 बजे रेवाडी पहॅुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04824, रेवाडी-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.04.21 से आगामी आदेशों तक रेवाडी से 14.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.20 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
2. गाडी संख्या 09719, जयपुर-सूरतगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.04.21 से आगामी आदेशों तक जयपुर से 04.55 बजे रवाना होकर 18.15 बजे सूरतगढ पहॅुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09720, सूरतगढ-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.04.21 से आगामी आदेशों तक सूरतगढ से 07.35 बजे रवाना होकर 20.55 बजे जयपुर पहुंचेगी।
3. गाडी संख्या 09743, सूरतगढ-अनुपगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.04.21 से आगामी आदेशों तक सूरतगढ से 08.25 बजे रवाना होकर 10.10 बजे अनुपगढ पहॅुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09744, अनुपगढ-सूरतगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.04.21 से आगामी आदेशों तक अनुपगढ से 10.30 बजे रवाना होकर 12.25 बजे सूरतगढ पहुंचेगी।
4. गाडी संख्या 09745, सूरतगढ-अनुपगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.04.21 से आगामी आदेशों तक सूरतगढ से 14.20 बजे रवाना होकर 16.15 बजे अनुपगढ पहॅुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09746, अनुपगढ-सूरतगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.04.21 से आगामी आदेशों तक अनुपगढ से 16.35 बजे रवाना होकर 18.30 बजे सूरतगढ पहुंचेगी।
5. गाडी संख्या 09747, सूरतगढ-अनुपगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.04.21 से आगामी आदेशों तक सूरतगढ से 04.20 बजे रवाना होकर 06.05 बजे अनुपगढ पहॅुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09748, अनुपगढ-सूरतगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.04.21 से आगामी आदेशों तक अनुपगढ से 06.30 बजे रवाना होकर 08.20 बजे सूरतगढ पहुंचेगी।
6. गाडी संख्या 09749, सूरतगढ-बठिण्डा प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.04.21 से आगामी आदेशों तक सूरतगढ से 08.50 बजे रवाना होकर 12.20 बजे बठिण्डा पहॅुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09750, बठिण्डा-सूरतगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.04.21 से आगामी आदेशों तक बठिण्डा से 14.15 बजे रवाना होकर 17.40 बजे सूरतगढ पहुंचेगी।
7. गाडी संख्या 09751, सूरतगढ-अनुपगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.04.21 से आगामी आदेशों तक सूरतगढ से 18.00 बजे रवाना होकर 19.50 बजे अनुपगढ पहॅुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09752, अनुपगढ-सूरतगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.04.21 से आगामी आदेशों तक अनुपगढ से 20.10 बजे रवाना होकर 22.00 बजे सूरतगढ पहुंचेगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply