


बीकानेर। चूरू जिले के सांडवा पुलिस थाने ने कार्रवाई करते हुए दो जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किए है। थानाधिकारी गौरव खिडिय़ा के मुताबिक गिरफ्तार दोनों आरोपी खुनखुना थानान्तर्गत बड़ाबरा निवासी निरभाराम पुत्र चूनाराम और दूसरा डीडवाना निवासी रवि भार्गव पुत्र हंसराज है। पुलिस ने निरभाराम के कब्जे से दो अवैध पिस्टल व एक जिंदा कारतूस तथा रवि के कब्जे से एक अवैध पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत दो अलग-अलग मामले दर्ज किए है।