


बीकानेर। दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को सर्किट हाउस में आमजन की समस्याओं को सुना तथा उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉफ्रेंस की। प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान उन्होंने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत पर यह तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मंत्री गजेन्द्र सिंह राजस्थान की एक भी येाजना को राष्ट्रीय स्तर की योजना घोषित नहीं करवा पाए। वे पीएम को कन्वेंस तक नहीं कर पाए। इस दौरान उनसे पूछे गए सवालों को जवाब दिया। सर्किट हाहउस में वे रविवार को मीडिया से रू-ब-रू हुए और उसके बाद नागौर के लिए रवाना हुए।