


बीकानेर। चैत्र शुल्क पक्ष को लेकर पिछले नौ दिनों से चल रहा नवरात्रा पर्व रामनवमी के साथ ही सम्पन्न हो गया। घरों व मंदिरों में शक्ति के उपासकाों ने अपनी ईष्ट देवी का अभिषेक, पूजन कर पाठ व मंत्र जाप किया। इस मौके पर घरों में पकवान बने तथा नौ दिनों तक नवरात्रा का व्रत रखने वालों ने अपने घरों में नौ कंवारी कन्याओं को बुलाकर उनका देवी स्वरूप पूजन किया तथा उन्हें भोज करवाया। इसी के साथ नवरात्र अनुष्ठान की पूर्णाहुति हुई। दूसरी ओर नवरात्रा व रामनवमी को लेकर मंदिरों में दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। गर्मी के मौसम को देखते हुए मंदिरों में भक्तों के लिए छायां को लेकर शामियानों व शीतल जल की व्यवस्था की गई। मंदिरों में भक्तों ने अपनी ईष्ट देवी की पूजा-अर्चना की तथा मंदिरों में आयोजित हुए अनुष्ठानों में सहभागी बने। इसको लेकर देशनोक व बीकानेर के सभी देवी मंदिरों में भक्तों का जमावड़ा लगा रहा। मंदिरों को सजाया गया तथा मां की मूर्तियों का विशेष श्रृंगार हुआ। मंदिरों में महाआरती, महाजोत, हवनादि अनेक अनुष्ठान हुए।
आज रामनवमी के मौके पर देवी मंदिरों के अलावा श्रीहनुमान व श्रीराम मंदिरों में भी श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहा। श्रीराम व श्रीहनुमान मंदिरों में रामायण के अखण्ड पाठ, रामायण की चौपाइयों की गूंज सुनाई दी। इस मौके पर मंदिरों को विशेष रूप से सजाया तथा श्रीहनुमानजी व श्रीराम व श्रीराम परिवार के सदस्यों की मूर्तियों का विशेष श्रृंगार किया गया।