


बीकानेर। मृतक के भाई पहलवान का बेरा में रहने वाले किशनलाल ने नयाशहर पुलिस थाने में मर्ग दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के मुताबिक उसका बड़ा भाई लक्ष्मणराम बंगलानगर स्थित अपनी बहन के घर आया हुआ था। उसकी शादी नहीं होने की वजह से वह अवसाद में चला गया तथा 5 अप्रैल को उसने विषैला पदार्थ पी लिया। तबीयत बिगडऩे पर उसको पीबीएम चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहां तीन दिन जीवन व मौत के बीच संघर्ष करने के बाद 8 अप्रैल की रात को दम तोड़ दिया।