


बीकानेर। एक ओर लोग जब नववर्ष के आगमन की तैयारी व जश्न में डूबे हुए थे। दूसरी ओर रामकिशन के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। देर रात को सड़क हादसे में रामकिशन की मौत हो गई। घटना पूगल थानान्तर्गत एडीएम फांटा की है। जहां दो कारें आपस में टकरा गई। पूगल थानाधिकारी महेश शिला ने बताया कि हादसे में घायल चारों को चिकित्सालय पहुंचाया गया। किंतु एक कार में सवार चक 5 बीएलडी निवासी रामकिशन की मौत हो गई। उनके मुताबिक पूगल की ओर से एक दूसरे को ओवरटेक करते वक्त हादसा हुआ। ओवरटेक करते वक्त अनियंत्रित हुई कार सामने से आ रही कार से टकरा गई। जबकि हादसे में सवार अन्य चारों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई।