बीकानेर में फिर से कोरोना का अटैक

New corona patients come in front of corona
Spread the love

बीकानेर। पिछले तीन दिन से लगातार कोरोन रोगियों की संख्या शून्य आने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि बीकानेर से अब जानलेवा बीमारी का खात्मा हो चुका है लेकिन शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट में एक बार फिर तीन नए संक्रमित सामने आ गए हैं। ऐसे में इस रोग से अभी और सावधानी बरतने की जरूरत महसूस हो रही है। बीकानेर में गुरुवार को करीब साढ़े छह सौ लोगों ने अपनी कोरोना जांच करवाई थी, जिसमें गंगाशहर के सेटेलाइट अस्पताल में जांच करवाने वाले दो लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। ये दोनों महिलाएं है और उम्र 32 व 38 वर्ष है। इसके अलावा एक और पॉजीटिव है, जिनका एड्रेस में सिर्फ बीकानेर लिखा हुआ है, जो 72 वर्षीय वृद्ध है। बीकानेर के जिन क्षेत्रों से कोरोना रोगी आ रहे हैं, उनमें गंगाशहर, भीनासर, हनुमान हत्था, जयनारायण व्यास कॉलोनी, कांता खतुरिया कॉलोनी विशेष है। वहीं परकोटे से नए रोगी आने कई दिनों से बंद है। ग्रामीण क्षेत्रों से भी अब कोरोना रोगी नहीं आ रहे हैं। जिले में एक्टिव केस अब बीस के आसपास रह गए हैं। गुरुवार रात तक छह लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती थे जबकि 21 होम आइसोलेट थे। अब आज तीन नए रोगी जुड़ गए हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply