




बीकानेर। हंगामे के लिए जानने वाले संभाग के सबसे बड़े पीबीएम चिकित्सालय में एक महिला रेजिडेंट चिकित्सक के साथ हुई धक्का-मुक्की के बाद हंगामा खड़ा हो गया। बताया जाता है कि महिला मरीज के परिजनों ने इस महिला रेंजिडेंट चिकित्सक के बाल तक पकड़ लिए। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को पीबीएम के जनाना वार्ड में एक महिला रेजिडेंट चिकित्सक के साथ हुए इस घटनाक्रम के बाद बीकानेर के रेजिडेंट चिकित्सकों में खासा आक्रोश है। बताया जाता है कि महिला मरीज पूजा है। जिसके परिजनों ने दो रेजिडेंट चिकित्सकों के साथ धक्का-मुक्की की। इस दौरान महिला मरीज के साथ आए पुरुष के अंदर आने से बात और बिगड़ गई। वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि दुव्र्यवहार की शिकार रेजिडेंट ने विभागाध्यक्ष को भी इसकी शिकायत की इतना ही नहीं वह रोने लगी बाद में साथ चिकित्सकों ने उसे संभाला इस मामले को लेकर ओपीडी में मौजूद रेजिडेंट चिकित्सकों ने रोष जताया है।