खेत पर आकाशीय बिजली गिरने की खबर

News of lightning falling on the farm
Spread the love

बीकानेर। लूणकरनसर तहसील क्षेत्र के एक खेत पर आकाशीय बिजली  गिरने की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक लूणकरनसर क्षेत्र 274 आरडी पर शिव कुमार के खेत पर साढ़े तीन बजे आकाशीय बिजली गिरी। उस वक्त संतराम कड़वासरा व ओमप्रकाश कड़वासरा पास के एक खेत में फसल काट रहे थे। ऐसे ेमें दूर होने के कारण ये दोनों किसान बच गये। बताया जा रहा है कि दो बीघा में फसल जलकर राख हो गई।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.