


बीकानेर। लूणकरनसर तहसील क्षेत्र के एक खेत पर आकाशीय बिजली गिरने की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक लूणकरनसर क्षेत्र 274 आरडी पर शिव कुमार के खेत पर साढ़े तीन बजे आकाशीय बिजली गिरी। उस वक्त संतराम कड़वासरा व ओमप्रकाश कड़वासरा पास के एक खेत में फसल काट रहे थे। ऐसे ेमें दूर होने के कारण ये दोनों किसान बच गये। बताया जा रहा है कि दो बीघा में फसल जलकर राख हो गई।