


बीकानेर। सड़क हादसे में दो जनों की मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया। हादसे में मरने वाले एक युवक की 13 दिन बाद शादी होने वाली थी। ऐसे में अब शादी झुंझुनूं-नवलगढ़ सड़क मार्ग पर डूंडलोद फाटक के पास हुआ। जहां कार-ट्रैक्टर (पानी के टैंकर) से टकरा गई। खेतड़ी के मनोता कला निवासी विक्रम (23) अपने फौजी दोस्त प्रवेश (28) और चचेरे भाई दिलीप कुमार(27) के साथ शादी के कार्ड बांटने के लिए झुंझुनूं गया था। कार्ड बांटने के बाद तीनों ने सीकर जिले में जीण माता के दर्शनों के लिए प्लान बनाया। रास्ते में शाम 6 बजे डूंडलोद फाटक के पास इनकी कार आगे चल रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। इसमें विक्रम और प्रवेश की मौके पर ही मौत हो गई। दिलीप, ट्रैक्टर ड्राइवर मनोज कुमार निवासी झांसी और हेमराज बंजारा (12) घायल हो गए थे। घायलों को नवलगढ़ के जिला अस्पताल में ले गए। जहां हालत गंभीर होने पर दिलीप को सीकर रेफर कर दिया।