


बीकानेर। सेमुनो इंटरनेशनल टेक्नो स्कूल द्वारा आयोजित 12 दिवसीय समर कैंप 2022 का समापन किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य श्रीमती किरण गौड़ की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक जुबली नागरिक भंडार परिसर में हुआ मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर चक्रवर्ती जानकी नारायण श्रीमाली ने वर्तमान परिप्रेक्ष में बच्चों की पढ़ाई: शिक्षक एवं अभिभावकों के समक्ष चुनौतियां सहित अनेक गंभीर विषयों पर अभिभावक शिक्षक तथा विद्यार्थियों से संवाद किया। छात्र-छात्राओं ने अपनी जिज्ञासा के अनुकूल प्रश्नों के उत्तर को पाकर संतोष व्यक्त किया । सेमुनो इंटरनेशनल टेक्नो स्कूल की संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी डॉ. नीलम जैन ने बताया कि उन्हें समर कैंप 2022 का शुभारंभ 17 मई को रानी बाजार स्कूल परिसर में हुआ था। समापन समारोह के अध्यक्षीय संबोधन में किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य श्रीमती किरण गौड़ ने कहा कि समय कैम्प समय के सदुपयोग का शानदार अवसर होता है । जहां बालक बालिकाएं अपनी अभिरुचि को ऊंची उड़ान देते हैं ।समर कैंप प्रतिभा निखारने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। समापन कार्यक्रम का शुभारंभ अणुव्रत गीत गायन से किया। तत्पश्चात वंदना “कौन कहते हैं भगवान आते नहीं” की प्रस्तुति भी दी गई । लघु सांस्कृतिक कार्यक्रम भी विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। दो वर्गो में आयोजित समर कैंप में नृत्य, चित्रकला , आर्ट एंड क्राफ्ट सुलेख सुधार, कथा वाचन, कंप्यूटर बेसिक, शतरंज ,लेखन इत्यादि में योग्य द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । सभी विद्यार्थियों को अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए इस अवसर पर पौधे का वितरण कर चेतना का संदेश पहुंचाया गया। समारोह में अनेक गणमान्य लोग सहित छात्र-छात्राओं एवं माता-पिता अभिभावकों ने रुचि के साथ भाग लिया।