


बीकानेर। बीकानेर में बुधवार को एसीबी ने सवेरे-सवेरे कार्रवाई करते हुए एक बैंक के मैनेजर को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बैंक मैनेजर बैंक ऑफ बड़ौदा बज्जू शाखा का है। एसीबी के मुताबिक बैंक मैनेजर ने परिवादी से केसीसी की पत्रावली स्वीकृत करने की एवज में 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत परिवादी की ओर से एसीबी को की गई। शिकायत की पुष्टि करने पर सत्य पाई गई। एसीबी के एडिशनल एसपी रजनीश पूनिया के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर अमरजीत परिहार को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगें हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल एसीबी आरोपी मैनेजर के ठिकानों की तलाशी लेने में जुटी हुई है। आरोपी से एसीबी पूछताछ भी कर रही है। समाचार लिखे जाने तक एसीबी की कार्रवाई चल रही थी।