


बीकानेर। विद्युत रख रखाव एवं ट्री ट्रिमिंग के लिए एक नवम्बर को शहर के विभिन्न इलाकों में सुबह 06:30 से 09:30 बजे तक बिजली कटौती रहेगी। जिसमें मरूधर नगर, पवनपुरी साउथ एक्सटेंशन, महिला थाना के पास का क्षेत्र, एन. एन.आर. एस. वी. स्कूल के पास का क्षेत्र, गढ़ कॉलोनी का क्षेत्र शामिल हैं।