


बीकानेर। दुकान पर कचौड़ी खा रहे युवकों पर कड़ाई का गर्म तेल डालने का प्रयास का मामला सामने आया है। इस संबंध में नत्थूर बास निवासी 24 वर्षीय सनी सांखला पुत्र लक्ष्मण सांखला ने दो नामजद व एक अन्य के खिलाफ नयाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी का आरोप है कि 03 दिसंबर की शाम को साढ़े पांच बजे के आसपास भाई राजकुमार व बाबुलाल सांखला के साथ नत्थूसर गेट पर कचौड़ी खा रहे थे। इस दौरान जस्सुसर गेट निवासी चन्द्र गहलोत पुत्र लक्ष्मण गहलोत , जीवण नाथजी बगेची के पास रहने वाला मुकेश स्वामी उर्फ मुकियो व एक अन्य बिना नंबरों की 220 पल्सर पर सवार होकर आए । दुकान पर बन रही कचौरी की कड़ाई से गर्म तेल को जग में भरकर उसके मुंह पर डालने का प्रयास किया। इस प्रयास में उसका शरीर व हाथ जल गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट आरोपितों के खिलाफ मुकदमा कर जांच शुरू की।