


बीकानेर। बीकानेर के श्रीगंगानगर चौराहे पर रोडवेज बस कंडक्टर के साथ मारपीट, मशीन टिकट की पोस्ट तोडऩे, अंगूठी छीनने तथा गोली मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मामला सदर पुलिस थाना क्षेत्र का है। मामला कल सवेरे का बताया जा रहा है। इस आशय की रिपोर्ट अनूपगढ़ की चक 27 आबादी हाल रोडवेज बस परिचालक बीकानेर 30 वर्षीय गुरजंट सिंह जटसिक्ख ने पुलिस को दी है। रिपोर्ट के मुताबिक कल वह सवेरे दस या सवा दस बजे के आसपास अपनी बस लेकर जा रहा था। आरोप है कि श्रीगंगानगर चौराहे पर एक निजी बस के परिचालक ने उसके साथ मारपीट करते हुए गालीगलौच की। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने रोडवेज बस कंडक्टर के हाथ में टिकट मशीन को तोड़ डाला तथा हाथ में पहनी सोने की अंगूठी छीन ली। धमकी दी कि सत्तासर आयेगा तो गोली मार देंगे। इससे न केवल रोडवेज बस का रूट खराब हो गया है, बल्कि राजकार्य में बाधा पहुंची है। पीडि़त के अनुसार मारपीट में उसको चोटें आई तथा शरीर पर नाखूनों के निशां बन गये है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर निजी बस के परिचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।