


बीकानेर। सोमवार अलसुबह हनुमानगढ़ के फेफाना थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो जनों की जान चली गई। प्रारंभिक पूछताछ में नींद की झपकी के कारण ट्रोला से कंट्रोल छूटने की बात बताई है। लोगों ने बताया कि दिलबाग खां और पवन सहारण सड़क किनारे खड़ होकर चाय पी रहे थे। तभी नोहर-भादरा मोड पर तेज रफ्तार से आ रहा ट्रॉला अचानक अनियंत्रित हो गया और दोनों व्यक्तियों को चपेट में लेते हुए दुकान में जा घुसा। हादसे में दिलबाग खां पुत्र मिंटू खां निवासी रामसरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पवन सहारण (26) पुत्र लेखराम निवासी ख्यालीवाला ढाबा जिला फाजिल्का (पंजाब) बुरी तरह से जख्मी हो गया। पवन सहारण को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। ट्रॉला ड्राइवर भानीराम पुत्र चिमाराम निवासी चक 1 एलकेडी बीकानेर को पुलिस ने राउंडअप कर लिया है।