


बीकानेर। विरोध प्रदर्शन करने के लिए एक महिला (एएनएम) ने विरोध करने का ऐसा तरीका अपनाया कि लोगों के होश ही उड़ गये। दरअसल, यह मामला जयपुर का है। जहां सवाईमानसिंह अस्पताल के चरक भवन के बाहर वीआईपी रोड जेलएनएन मार्ग पर यह महिला कपड़े उतारकर डिवाइडर पर बैठ गई। महिला को कपडों के बिना बैठा देख भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने उससे समझाइश कर कपड़े पहनने के लिए कहा। लेकिन महिला ने किसी की नहीं सुनी। मौके पर पहुंची पुलिसकर्मी ने समझाइश कर कपड़े पहनाये और थाने ले गई। पूछताछ में सामने आया कि महिला अजमेर जिले के ब्यावर की रहने वाली है। वहां एक डिस्पेंसरी में नर्स (एएनएम) है। महिला ने चिकित्सा विभाग पर आरोप लगाया कि अधिकारियों ने उसे लंबे समय से एपीओ कर रखा है। इसके अलावा दो तीन बार उसका तबादला भी किया गया। इस मामले में कई बार उसने विभाग के अधिकारियों से अपने बहाली के लिए गुहार लगाई पर किसी ने सुना। ऐसे में महिला जयपुर आकर एसएमएस अस्पताल के गेट नंबर 6 पर कपड़े उतार कर विरोध जताने लगी। महिला एएनएम ने (प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर) डॉक्टर दिलीप चौधरी पर बिना वजह एपीओ करने का आरोप लगाया।