


बीकानेर। जस्सुसर गेट के बाहर स्थित हरिरामजी मंदिर में प्रतिवर्ष होने वाली महाआरती और जागरण इस बार कोरोना काल के चलते आयोजित नहीं होगा। पुजारी दिनेश रामावत ने बताया कि भादवे की ऋषि पंचमी को पिछले 70 साल से रात्रि जागरण, महाआरती और प्रसादी का वितरण लगातार किया जा रहा है, लेकिन बीकानेर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और सरकारी गाईडलाइन व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए इस बार सभी कार्यक्रम स्थगित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह निर्णय कमेटी के द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया है।