इस क्षेत्र में बदमाशों ने जमकर चलाई गोलियां, फैली दहशत

In Bikaner, miscreants once again snatched the bag from the hand of a woman.
Spread the love

बीकानेर। इंदिरा कॉलोनी में देर रात को जीजा साले पर बदमाशों ने फायरिंग की। गनीमत रही कि वह दोनों बाल बाल बच गए। गोलियां उनकी कारों पर लगा वारदात का पता लगने पर बीछवाल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से गोलियों के खोल मिले है। इस संबंध में भुट्टों का बास निवासी साजिद भुट्टों पुत्र सत्तार भुट्टों ने बीछवान थाने में रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि करीब 2:45 बजे वह अपनी स्कॉपियों गाड़ी से जीजा शकील मोहम्मद दूसरी कार से आ रहे थे। वह इंदिरा कॉलोनी में मिर्च धाणा की चक्की के पास रुके। तभी सलमान भुट्टों व उसका साथी सलमान पंवार, शाहरुख उर्फ मुड्डा, फरदीन उर्फ फरदा, ताहिर मालावत, नरेश बिश्नोई, मोहन खान, निहाल, शोएब, अरुण पंडित कैपर गाड़ी में आए दो युवक एक मोटरसाइकिल पर कारों के पास आए। इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। गोलियां चलते देखे उन्होंने कारों की सीटों के नीचे छिपकर जान बचाई। स्कोर्पियों व कार को 15 से 20 गोलियां लगी है। सीओ सदर शालिनी बजाज ने बताया कि घटनास्थल से गोलियां के खोल बरामद किए गए है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए दो टीमें गठित की गई है। पुलिस टीमों ने सलमान भुट्टों ताहिर व एक अन्य के मकान व ठिकानों पर दबिश दी। लेकिन वह हाथ नहीं लगे। पुलिस के अनुसार पीडि़त व आरोपी आपस में रिश्तेदार है। दोनों के बीच लंबे समय से रंजिश चल रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.