शराब पीकर गाली-गलौज करने की बात को लेकर पीट-पीटकर युवक की कर दी हत्या

The miscreants who came as SOG officers kidnapped the businessman
Spread the love

बीकानेर। जिले के लूणकरनसर में एक युवक को इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई। अब हत्या का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मारपीट करने वालों की तलाश कर रही है। वारदात के बाद से आरोपी फरार है। चांदराम बावरी (32) परिवार के साथ लूणकरनसर के वार्ड संख्या 32 में रहता है। आरोप है कि वह शनिवार रात शराब पीकर गाली गलौच कर रहा था। इस बात को लेकर उसका भागीरथ उर्फ भाणियां प्रजापत, मुकेश पुत्र गोपालाराम कुम्हार, निजामुद्दीन, मिरासी व पवन पुत्र, हड़मान तारंग से विवाद हो गया। इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसने दम तोड़ दिया। ऐसे में मारपीट का ये मामला हत्या में दर्ज हो गया। चांदराम की पत्नी ने हत्या का मामला दर्ज कराया है।
घर में छिपा था, वहीं मारने पहुंचे
आरोप है कि चांदराम बावरी अपने घर में छिपा हुआ था। तभी आरोपी वहां पहुंच गए। वो मौका देखकर दीवार फांदकर भाग गया। इस पर उसका पीछा किया और पकड़कर काफी देर तक पीटा गया। जब क्षेत्र के लोग एकत्र हो गए तो मारपीट करने वाले भाग गए। इसके बाद लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया।
चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने हत्या के मामले में अब तक हनुमान, भागीरथ, निजामुद्दीन और गोपाल राम कुम्हार को राउंडअप किया है। एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। मामले की जांच एससी-एसटी सेल के प्रभारी डीवाईएसपी अनिल कुमार को सौंपी गई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.