


बीकानेर। गौड़ ब्राह्मण सभा बीकानेर द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह में किरण गौड़ सदस्य किशोर न्यायिक बोर्ड बीकानेर को उत्कृष्ट कार्यो के लिए समाज गौरव, सम्मान से सम्मानित किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एमजीएसयू कुलपति प्रो.मनोज दीक्षित,लालेश्वर महादेव शिव मठ शिवबाड़ी के महल स्वामी विमर्शानंदगिरी, एडीएम सिटी जगदीश प्रसाद गौड़, एचओडी सर्जन पीबीएम डॉक्टर भूपेंद्र शर्मा, मनोज शर्मा सी आई,आचार्य डॉक्टर पंकज मैरोलिया उपस्थित रहे अजय गौड़, अध्यक्ष गौड़,ब्राह्मण सभा संजय गौड़, महामंत्री गौड़ ब्राह्मण सभा ने बताया कि भविष्य में भी गौड़ समाज के प्रोत्साहन के लिए अनेक प्रकार के आयोजन रखे जाएंगे।