




बीकानेर। अखिल भारतीय क्रिकेट कप 2023 रांकावत क्रिकेट एसोसिएशन और रांकावत महिला सेवा समिति नयाशहर के संयुक्त तत्वावधान में एक अक्टूबर से आयोजित हो रहा है। जिसको लेकर समिति की ओर से पोस्टर विमोचन व टीमों को किट वितरित किए गए है। आयोजन कमेटी के अध्यक्ष पवन स्वामी ने बताया कि यह प्रतियोगिता पिछले 23 सालों से लगातार आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे ग्राउंड में 01-08 अक्टूबर तक हो रहा है। लेदर बॉल से आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में 14 टीमें भाग ले रही है। रांकावत महिला सेवा समिति अध्यक्ष शंकुतला देवी ने बताया कि महिला क्रिकेट, जूनियर बच्चों के लिए क्रिकेट के साथ इंडोर गेम आयोजित किए जा रहे है। प्रतिक स्वामी ने बताया कि इस आयोजन के बाद 29 अक्टूबर को स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर पार्षद प्रतिक स्वामी, किशन कुमार स्वामी, नवरत्न स्वामी, नीलकमल स्वामी, मुकेश स्वामी, रामेश्वर स्वामी आदि मौजूद रहे।