सडक़ हादसे में युवक की मौत, डेढ़ साल पहले ही हुई थी शादी

Toll worker assaulted and looted cash, case registered
Spread the love

बीकानेर। शादी के महज डेढ़ साल बाद ही सुहाग उजड़ गया। छह माह की मासूम बच्ची के सिर से पिता का साया उठ गया। दरअसल, सडक़ हादसे में युवक की मौत हो गई। जिसकी शादी हुए अभी डेढ़ साल ही हुआ था। इस दुर्घटना के बाद उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।
यह हादसा जाळवाली गांव के नजदीक नेशनल हाइवे नम्बर 911 पर हुआ। जहां ट्रक-पिकअप की टक्कर में एक युवक की जान चली गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गांव 14 एएस सी (भगत सिंह नगर) निवासी विशाल (22) पुत्र लालचन्द पिकअप गाड़ी लेकर घड़साना की ओर आ रहा था। जाळवाही गांव के नजदीक पहुंचते ही बीकानेर से सामने से आ रहे ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप गाड़ी के परखच्चे उड़ गए तथा विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इसकी सूचना मिलने के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप में फंसे विशाल को बाहर निकलवाकर घड़साना के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने विशाल को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि विशाल की शादी हुए महज डेढ़ साल का समय हुआ है तथा उसके छह माह की बच्ची भी है। वह घड़साना में अपने माता-पिता व छोटे भाई के साथ रह रहा था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.