


बीकानेर। आरबीआईयानि भारतीय रिजर्व बैंक ने 100 और 200 के नोट को लेकर बड़ा एलान किया है। दरअसल, भारतीय रिज़र्व बैंक जल्द ही 100 और 200 के नए नोट जारी करने वाला है, लेकिन इनके डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। आरबीआई ने जानकारी दी है कि इन नए नोटों पर गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे। यह एक सामान्य प्रक्रिया है, जिसमें हर नए गवर्नर की नियुक्ति के बाद उनके हस्ताक्षर वाले नोट जारी किए जाते हैं। आरबीआई ने साफ किया है कि पुराने 100 और 200 के नोट वैध रहेंगे और उन्हें बदला नहीं जाएगा। आरबीआई ने कहा है कि ये नोट जल्द ही बैंकों और एटीएम में उपलब्ध होंगे।