


बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में ऑपरेशन गरिमा के तहत पुलिस ने 8 मनचले युवकों को गिरफ्तार कर गाड़ियां जब्त की है। An जिला पुलिस की ओर से चलाएंगे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने जेएनवी से लेकर जयपुर रोड के 25 कैफे होटल बार रेस्टोरेंट की छानबीन की। आठ मनचले युवकों को गिरफ्तार किया। उनके पास से सात गाड़ियां जप्त की गई है। एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि चेकिंग अभियान रोज चलेगा। इस इलाके में जितने भी कैफे, बार रेस्टोरेंट है, रोजाना सब की तलाशी ली जाएगी।